Site icon Raj Daily News

सिरोही जिला अस्पताल में पार्किंग विवाद:निजी एंबुलेंस हटाने पर ड्राइवर हड़ताल पर, कोविड काल की सेवाओं का दिया हवाला

0d0171d1 d15b 4c73 8fce 2455dd9b94091752057205851 1752058080 gd8i8K

सिरोही जिला अस्पताल के बाहर निजी एम्बुलेंस की पार्किंग को लेकर विवाद गहरा गया है। जिला प्रशासन ने मंगलवार को अस्पताल परिसर के बाहर से सभी निजी एम्बुलेंस हटा दीं। साथ ही वहां ‘नो पार्किंग’ का बोर्ड लगा दिया। इस कार्रवाई के विरोध में निजी एम्बुलेंस ड्राइवरों ने बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है। एम्बुलेंस ड्राइवरों का कहना है कि कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने 24 घंटे अस्पताल में रहकर लोगों की सेवा की। उस समय प्रशासन ने उन्हें निजी एम्बुलेंस के लिए निश्चित पार्किंग की व्यवस्था का आश्वासन दिया था। लेकिन यह वादा पूरा नहीं किया गया। ड्राइवरों का आरोप है कि उनकी एम्बुलेंस पर बार-बार चालान बनाए गए। कई बार उन्हें अस्पताल परिसर से बाहर भी निकाला गया। पार्किंग की जगह न होने से उन्हें रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है। एम्बुलेंस ड्राइवरों ने कहा कि जब तक प्रशासन उनकी मांगों को पूरा नहीं करता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। उनकी मुख्य मांग है कि अस्पताल परिसर में निजी एम्बुलेंस के लिए निश्चित पार्किंग स्थल का आवंटन किया जाए।

Exit mobile version