8825ec67 eddb 477b bb91 13bf283382161744454519462 1744455986 tM8UGO

सिरोही के महाकाली नगर में एक बुजुर्ग का शव घर में बने पानी के टैंक में मिला है। इससे एक दिन पहले मृतक की पत्नी ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। मृतक की पहचान लादूराम चौधरी (70) के रूप में हुई। वह सिरोही नगर पालिका में पार्षद रह चुका था लादूराम की पत्नी ने शुक्रवार रात करीब 8:40 बजे कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्काल तलाश शुरू की। शनिवार को जब पूर्व पार्षद ने पानी की टंकी का ढक्कन खोला, तो उन्हें अपने पति का शव दिखाई दिया। शव को देखते ही वह बेहोश हो गईं। कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर निर्मल खत्री दल के साथ मौके पर पहुंचे। समाजसेवी प्रकाश प्रजापति और अन्य लोगों की मदद से शव को टंकी से बाहर निकाला गया। शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में ले जाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था।

By

Leave a Reply