सिरोही में रविवार देर शाम को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पहला हादसा ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर पालड़ीएम थाने के पास हुआ। यहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में सियाणा निवासी निर्मल जैन और मोहन गिरी तथा वाण गांव निवासी भूताराम भील गंभीर रूप से घायल हो गए। एनएचएआई की एम्बुलेंस से घायलों को सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने नैनमल जैन को मृत घोषित कर दिया। देर रात करीब 11:45 बजे भूताराम भील की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरा हादसा पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के मालप रोड पर हुआ। यहां भी दो बाइकों की टक्कर में मालप निवासी पासाराम, प्रवीण गरासिया और रणाराम गरासिया गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रवीण गरासिया की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें पालनपुर रेफर किया गया। अन्य दो घायलों को सिरोही ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पालड़ीएम थाने के सहायक उप निरीक्षक उदाराम दल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सोमवार सुबह पुलिस ने मृतकों के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू की।