home remedies for diarrhoea loose motions in babie 1751364160 b5aPHr

सिरोही में पांच वर्ष से छोटे बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 1 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को इस अभियान को लेकर अंतरविभागीय बैठक हुई। बैठक में अभियान की रूपरेखा और क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि अभियान के दौरान जिले भर में ORS घोल का वितरण किया जाएगा। साथ ही हाथ धोने की आदत और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी। लोगों को सुरक्षित पेयजल के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि डायरिया से होने वाली बाल मृत्यु को रोकने के लिए जनभागीदारी जरूरी है। इस अभियान में चिकित्सा, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जलदाय, नगर परिषद और पंचायतीराज विभाग शामिल होंगे। कार्यकर्ता घर-घर जाकर ORS घोल और जिंक की गोलियां बांटेंगे। स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और सामुदायिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

You missed