सिरोही जिले में गुरुवार सुबह से बारिश का दौर जारी है। जिला मुख्यालय पर सुबह से दोपहर साढ़े 12 बजे तक रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण शहर के झोप और बूझ नाले में पानी की आवक शुरू हो गई है। इससे लाखेराव और कालकाजी तालाब में जलस्तर बढ़ने लगा है। मुख्य पेयजल स्रोत अणगौर में वाडेली नदी का पानी भी पहुंचने लगा है। शिवगंज तहसील की पंचदेवल नदी में आसपास के 12 से अधिक गांवों का पानी आ रहा है। नदी अब पूरे जोश से बह रही है। स्थानीय लोग नदी का नजारा देखने पहुंच रहे हैं। इसी तरह सुकड़ी नदी पर भी लोगों की भीड़ जुट रही है। वेरापुरा विलपुर स्थित अरावली पहाड़ियों में पिपलेश्वर महादेव मंदिर के पास एक विशाल झरना बन गया है। पहाड़ों से गिरता पानी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है।