पंचायतीराज व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने वन मंत्री संजय शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने सिरोही जिले में वन विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। राज्यमंत्री देवासी ने सियाकरा रानेला सड़क का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि वन विभाग के साथ छोटे-छोटे विवादों के कारण कई निर्माण कार्य वर्षों से अधूरे पड़े हैं। वन मंत्री शर्मा ने इन समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में काम्बेश्वर महादेव मंदिर की धर्मशालाओं का विषय भी उठा। यह मंदिर सदियों से लाखों लोगों की आस्था का केंद्र रहा है। यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं।