b875fa19 1542 49c5 893d 69b6cf70cac31750681761853 1750684912 a38Af7

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही की ओर से आयोजित 38 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। यह शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल विशिष्ट पूर्व बाल मंदिर सिरोही में आयोजित किया गया। समापन समारोह में सिरोही-जालोर के सांसद लुम्बाराम चौधरी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोपाल माली ने की। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष चिराग रावल और हेमलता पुरोहित शामिल रहे। सांसद चौधरी ने कहा कि स्काउट गाइड से जुड़ने से बच्चों में देश सेवा की भावना जागृत होती है। उन्होंने छात्रों से शिविर में सीखे गए कौशल को जीवन में उतारने का आग्रह किया। साथ ही स्काउट गाइड संगठन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। स्काउट सीओ एमआर वर्मा ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विभिन्न कलाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। अतिथियों ने प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। प्रशिक्षकों और शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। विशेष रूप से राज्य स्तरीय शैक्षिक भ्रमण ऊटी और दार्जिलिंग में भाग लेने वाले रोवर रेंजर और जिले से गोल्डन एरो प्राप्त कब बुलबुल को भी सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने शिविर में सीखे गए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर भीक सिंह भाटी, तोला राम फाचरिया, वेला राम देवासी, किरण कुमार व्यास, गोपाल सिंह राव, इंद्रा खत्री, शर्मिला डाबी, गिरा देवी, शिवानी चौहान, हीना वैष्णव, जान्हवी, मानसी कलावंत, दिनेश खंडेलवाल, मनसा राम मेघवाल, कालू सिंह देवड़ा, डॉक्टर रमेश चंद्र, जोगाराम सोलंकी, प्रताप राम प्रजापत, देवेन्द्र कुमार गर्ग, मोहित, जीतेंद्र कुमार, कीर्ति पर्वत गोस्वामी मौजूद रहे।

Leave a Reply

You missed