36a31152 5018 4763 9e98 648cfd104ea51751455170282 1751460277 4bKoP0

सिरोही व्यापार मंडल ने नगर परिषद प्रशासक और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। व्यापारियों ने सदर बाजार में जनहित सुविधाओं के निर्माण और मरम्मत की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत माली के नेतृत्व में की गई मांगों में व्यापार महासंघ कार्यालय के लिए एक कमरे का आवंटन शामिल है। साथ ही सदर बाजार में शुल्क सहित पुरुष और महिला शौचालय का निर्माण भी प्रमुख मांग है। सरजावाव दरवाजे से जेल रोड तक नालियों की कमी से क्षेत्र में गंदगी फैली रहती है। इससे व्यापारी, ग्राहक और राहगीरों को बदबू का सामना करना पड़ता है। मच्छरों की संख्या भी बढ़ जाती है। सरजावाव दरवाजे के बाहर विनायक स्वीट होम से गायत्री स्वीट होम के बीच नाली के ऊपर टूटे चैंबर से दुपहिया वाहन सवार हादसों का शिकार हो रहे हैं। व्यापारियों ने इसकी तत्काल मरम्मत की मांग की है। गोइली चौराहे के बाबा रामदेव मंदिर के पास से शहर की ओर आने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की गई है। व्यापारियों ने स्ट्रीट फूड वेंडरों के लिए एक निश्चित जोन बनाने की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मीठालाल माली, शिवलाल सुथार, मंछाराम माली, रवि पटेल, कमलेश कुमार और महेंद्र माली समेत प्रमुख व्यापारी मौजूद थे।

Leave a Reply