Site icon Raj Daily News

सीआईडी उदयपुर में तैनात AAO हत्या के प्रयास में गिरफ्तार:सुबह नीदड़ की पहाड़ी में महिला और 10 साल से लड़के का गलता रेता, घायलों का एसएमएस में उपचार जारी, आरोपी गिरफ्तार

सीआईडी ज़ोन उदयपुर में AAO के पद पर तैनात खड़क सिंह को हरमाड़ा थाना पुलिस ने एक महिला और एक बच्ची की हत्या करने के प्रयास में गिरफ्तार किया हैं। दोनों घायलों का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। आरोपी खड़क सिंह ने हत्या का प्रयास हरमाड़ा थाना इलाके में स्थित नीदड़ की पर किया था। लोगों के शोर सुनने पर आरोपी दोनों को घायल अवस्था में छोड़ कर मौके से भाग निकला था। जिस पर स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया कि हरमाड़ा इलाके के नीदड़ की पहाड़ी से पुलिस को सुबह करीब साढे 9 बजे सूचना मिली की यहां पर किसी की हत्या करने का प्रयास किया गया हैं जंगल में एक महिला और बच्चा बुरी तरह से घायल हैं। सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कांवटिया अस्पताल लेकर गई। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एसएमएस में भर्ती कराया गया। मां-बेटे की पहचान गीता देवी और आशीष के रूप में हुई हैं दोनों बांसवाड़ा के रहने वाले हैं। वारदात करने वाले आरोपी को हरमड़ा थाना पुलिस ने दो घंटे बाद डिटेन कर लिया हैं। प्रारम्भिक पूछताच में आरोपी खड़क सिंह ने बताया कि वह उदयपुर से पहले बांसवाड़ा में पोस्टेड था। जहां पर उसकी मुलाकात गीता देवी से हुई थी। गीता उस से शादी का दबाव बना रही थी और वह शादी नहीं करना चाहता था।. इस लिए उस ने प्लान बनाया कि गीता और आशीष को रास्ते से हटा दिया जाए। इस पर आरोपी ने उदयपुर कार्यालय से दो दिन की छुट्टी ली और गीता और आशीष को जयपुर बुलाया। जहां पर आरोपी ने दोनों को नीदड़ पकड़ी पर घूमने का यह कह कर प्लान बनाया की वहां पर एक बड़ा मंदिर हैं। जानकारी में सामने आया कि आरोपी ने दोनों को रास्ते में कुछ नशीला पदार्थ खिलाया जिस से वह बेहोशी की हालत में हो गए। इसी दौरान आरोपी ने धारधार हथियार से उन पर हमला कर दिया। मां पर हुए पहले हमले के दौरान बेटा जोर-जोर से चिलाने लगा इस पर आरोपी ने उसे भी पकड़ कर उसका गला रेतने लगा तो बच्चे ने बचाव में उस पर पत्थर फैंक दिये जिस से वह घायल हो गया। इसी दौरान शोर सुन कर गांव के लोग वहां आ गए जिस पर आरोपी मौके से भाग निकला। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को पुलिस की मदद से नीचे उतारा और उपचार के लिए कांवटिया लेकर गए। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पकड़ा-पुलिस ने उपचार के दौरान महिला और बच्चे से बयान लिये जिस में दोनों ने बताया कि हमला करने वाला खड़क सिंह जो उदयपुर में पोस्टेड हैं। जिस पर पुलिस ने आरोपी का मोबाइल सर्वलांस पर लिया और उसकी लोकेशन आने पर उसे डिटेन कर लिया। आरोपी से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही हैं।

Exit mobile version