comp 11 1720928201 z2zJ3X

अगर आप CNG ऑटो से एयरपोर्ट जाएंगे तो यह सस्ता पड़ेगा, लेकिन एयरपोर्ट से उड़ान भरना महंगा पड़ेगा। आपको टिकट के अलावा पहले से दोगुना विकास शुल्क चुकाना होगा। बजट घोषणा के बाद सीएनजी करीब 3 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई है तो एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए विकास शुल्क 1 अगस्त से 805 रुपए वसूला जाएगा। राजधानी जयपुर में सीएनजी सप्लाई करने वाली टोरेंट और राजस्थान स्टेट गैस ने बजट घोषणा के 3 दिन बाद दाम घटा दिए। शहर में शनिवार से सीएनजी की कीमत 3.09 रुपए प्रति किलोग्राम कम हो गई। पहले यह 91 रुपए में मिल रही थी, अब 87.91 रुपए में मिलेगी। ये कंपनियां जयपुर के अलावा कोटा, अलवर और धौलपुर में भी सीएनजी सप्लाई करते हैं। दरअसल, 10 जुलाई को बजट घोषणा में सरकार ने सीएनजी पर वैट 14.5% से घटाकर 10% कर कर दिया है। प्रदेश में 13 कंपनियां सीएनजी सप्लाई करती हैं, लेकिन 11 कंपनियां अब तक नोटिफिकेशन का इंतजार कर रही हैं। वहीं, वित्त विभाग के अफसरों का कहना है कि सीएनजी की नई दरें फाइनेंस बिल में शामिल हैं, इसलिए नोटिफिकेशन की जरूरत नहीं है। कंपनियों को 49 लाख का फायदा
प्रदेश में राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (आरएसजीएल) सहित 13 कंपनियां सीएनजी सप्लाई करती हैं। इनमें से आरएसजीएल और टोरेंट कंपनी ने दरों में कमी की है, लेकिन 11 कंपनियों ने अभी दामों में कमी नहीं की है। ये कंपनियां प्रदेश में प्रतिदिन करीब 4 लाख किलोग्राम सीएनजी सप्लाई करती हैं। सीएनजी के दामों में न्यूनतम 3 रुपए की कमी हुई है। सीएनजी के दाम कम नहीं होने से 4 दिन में लोगों को 49 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि कंपनियों को 49 लाख का फायदा हुआ है। वित्त विभाग ने कहा- नोटिफिकेशन की जरूरत नहीं
सीएनजी की नई दरें बजट घोषणा के दिन से ही लागू हो जानी चाहिए थी, लेकिन अधिकारी वित्त विभाग के नोटिफिकेशन का इंतजार करते रहे, जबकि नोटिफिकेशन की जरूरत ही नहीं थी। क्योंकि इस बार फाइनेंस बिल में बदलाव करके बिल में दरें शामिल कर दी गई थीं। इस वजह से नोटिफिकेशन की जरूरत नहीं थी। चार दिन बाद लागू होने से सीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनियों को फायदा और उपभोक्ताओं को नुकसान हुआ है। अकेले जयपुर में हर दिन करीब 1.50 लाख किलोग्राम सीएनजी सप्लाई की जाती है। इस हिसाब से अब तक लोगों को 18 लाख 54 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। एयरपोर्ट से उड़ान भरना महंगा, उतरने का भी लगेगा शुल्क
भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (AIRA) ने जयपुर एयरपोर्ट पर उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) में बढ़ोतरी कर दी है। जयपुर से उड़ान भरने पर हर यात्री को 805 रुपए चुकाने होंगे। जबकि एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री को भी 345 रुपए देने होंगे। पहले उड़ान भरने वाले यात्री को 394 रुपए शुल्क चुकाना होता था, यह 1 अगस्त से 805 रुपए हो जाएगा। आने वाले यात्री के लिए पहले कोई शुल्क नहीं था, यह अब 345 रुपए वसूला जाएगा।

By

Leave a Reply

You missed