आबू रोड कोर्ट के आदेश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ऑफिस परिसर को बुधवार को सील किया गया था। स्वास्थ्य विभाग की दलील पेश करने पर कोर्ट ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रूम के अलावा परिसर के अन्य ऑफिसों की सील खोलने के आदेश जारी कर दिए। इसके बाद शुक्रवार सुबह से ऑफिस के सभी कार्य यथावत दोबारा शुरू हो गए। सीएमएचओ के नाम से जारी एक एंबुलेंस की टक्कर से 1 जनवरी 2016 को एक युवक की मौत हो गई थी, जिसके मुआवजे के रूप में 2018 में कोर्ट के निर्देश पर विभाग को मुआवजा भरना था, लेकिन मुआवजा सही समय पर नहीं भरने के कारण कोर्ट के आदेश पर सीएमएचओ ऑफिस पूरी तरह सील की कार्रवाई की गई थी। गुरुवार को विभाग की तरफ से वापस कोर्ट में गुहार लगाते हुए कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग अति आवश्यक सेवाओं में आता है, इस पर कोर्ट ने सीएमएचओ रूम को सीज रखने के अलावा अन्य परिसर के सभी कार्यालय को सील कार्रवाई से मुक्त करने के आदेश जारी कर दिए। गुरुवार शाम कोर्ट के आदेशों की नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ रूम के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य सभी कार्यालयों को सील मुक्त कर दिया। शुक्रवार सुबह से ही सभी ऑफिस फिर शुरू हो गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने बताया- मुआवजे की राशि अदा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही मुआवजा राशि सौंप दी जाएगी।