सीएमएचओ डॉ. जयंतीलाल ने गुरुवार को सीएचसी सूरौठ, पीएचसी विजयपुरा और जिला अस्पताल हिंडौन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थानों में सफाई, कार्मिकों की यूनिफॉर्म और आईडी कार्ड में उपस्थिति को लेकर सख्त निर्देश दिए। सीएचसी सूरौठ में एमओटी कक्ष की सफाई, टेबल की व्यवस्था, सैंपल कलेक्शन बढ़ाने, पीएमएसएमए जांच का अलग रजिस्टर बनाने, पीएनसी वार्ड में नियमित बेडशीट बदलवाने, लेबर रूम में सात ट्रे रखने, इनवर्टर से जोड़ने और बेड पर मेंटोस बिछवाने के निर्देश दिए। व्हील चेयर के उपयोग को भी जरूरी बताया। प्रभारी को 60 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों की ईसीजी कराने और सभी निर्धारित जांचों का लाभ मरीजों को दिलाने के निर्देश दिए। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को वार्ड में रखने और दवाओं की एक्सपायरी से पहले सब स्टोर की नियमित देखभाल की अपेक्षा जताई। पीएचसी विजयपुरा में संस्था के बाहर की सफाई, जनरल वार्ड में जरूरी बदलाव, लेबर रूम और एमओटी की सफाई, सब स्टोर में दवाओं को क्रमबद्ध रखने के निर्देश दिए। संस्था को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस में सर्टिफाइड कराने के लिए तैयारियां समय पर पूरी करने को कहा। जुलाई के पहले सप्ताह में नेशनल टीम के निरीक्षण की जानकारी दी। कार्मिकों को संबंधित कार्यों की जानकारी देने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद जिला स्तरीय टीम सदस्य सोनप्रकाश शर्मा और धर्मजीत मीना को तैयारियों की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई। पीएचसी विजयपुरा में जिला कार्यक्रम अधिकारी आशुतोष पांडे ने एनक्वास के लिए जरूरी तैयारियों की जानकारी दी। कार्यक्रम समन्वयक-आईईसी लखनसिंह लोधा ने आईईसी प्रदर्शन की जानकारी दी।जिला अस्पताल हिंडौन में लेबर रूम और एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही जिला अस्पताल स्थित सोनोग्राफी सेंटर और श्री महावीर सोनोग्राफी सेंटर सूरौठ का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान पीसीपीएनडीटी समन्वयक नगीना शर्मा मौजूद रहीं।