Site icon Raj Daily News

सीएम बोले-धारीवाल के समय के बड़े प्रोजेक्ट्स की जांच होगी:कोटा में सेंट्रल जेल शहर से बाहर शिफ्ट होगी, रामगंजमंडी में बस स्टैंड का विकास होगा

whatsapp image 2025 03 12 at 72358 pm 1 fotor 2025 1741787800 TSE1IA

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में विनियोग और वित्त विधेयक पर बहस पर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। बजट बहस पर रिप्लाई के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिले को लेकर कई घोषणा की। धारीवाल के समय के बड़े प्रोजेक्ट्स की जांच होगी
धारीवाल के अरबन डेवलपमेंट मंत्री रहते हुए कोटा के रिवर फ्रंट से लेकर प्रदेशभर में किए गए बड़े प्रोजेक्ट्स के काम की उच्च स्तरीय समिति बनाकर जांच करवाई जाएगी। सीएम ने कहा कि वो हमारे सीनियर व बुजुर्ग सदस्य हैं। उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर ऐसे समस्त कार्यों की जांच करने की घोषणा करता हूं। पिछले दिनों शांति धारीवाल UDH की अनुदान मांगो पर बहस के दौरान कहा था रिवर फ्रंट से लेकर जितने भी प्रोजेक्ट्स है, उनमें गड़बड़ी है तो आपकी सरकार है, आप जांच करवा लीजिए। इसके साथ ही कोटा में भी विकास के लिए बजट दिया सांगोद रामगंजमंडी पीपल्दा इसके अलावा हुईं अन्य घोषणाएं

Exit mobile version