Site icon Raj Daily News

सीएम बोले-मंदिर हमारी आस्था और संस्कृति के प्रमुख केंद्र:डबल इंजन की सरकार प्रदेश में मंदिर और तीर्थ स्थलों का विकास करवा रही

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि मंदिर हमारी आस्था और संस्कृति के प्रमुख केंद्र हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार प्रदेश में मंदिर और तीर्थ स्थलों के विकास के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि विकास और विरासत साथ-साथ चलने चाहिए। सीएम भजनलाल शर्मा गुरू पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बुधवार को मुड़िया पूर्णिमा मेले के अवसर पर डीग जिले के पूंछरी का लौठा पहुंचे थे। यहां उन्होंने श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। व्यक्ति के जीवन में गुरु का अहम स्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- हर व्यक्ति के जीवन में गुरु का महत्वपूर्ण स्थान होता है। जो अंधकार से उजाले की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा- वे विगत 25 वर्षों से अधिक समय से मुड़िया पूर्णिमा के अवसर पर गिर्राज जी आ रहे हैं। यह स्थान भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली रही है। प्याऊ पर की जल सेवा
मुख्यमंत्री ने इससे पहले सप्त कोसी गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं से साथ मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने पूंछरी मे प्याऊ पर जल सेवा की तथा भक्तों को भंडारे की प्रसादी का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थली की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया।

Exit mobile version