Site icon Raj Daily News

सीएम भजनलाल से मुलाकात कर मांगा न्याय:डेढ़ साल से सिरोही कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठा था परिवार

पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने सिरोही कलेक्ट्रेट के सामने डेढ़ साल से धरने पर बैठे कार्तिक भील के पिता कपूराराम की मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात करवाई। मुख्यमंत्री ने कपूराराम की मांगों को सुना और उनको न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उनके पुश्तैनी मकान का पट्टा देने और आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। मंत्री ओटाराम देवासी ने बताया- तत्कालीन कांग्रेस सरकार में कार्तिक भील प्रकरण हुआ था। राजस्थान की गहलोत सरकार ने कार्तिक भील के परिवार वालों को न्याय नहीं दिलवाया। न ही उनकी जायज मांगों को माना। इसके चलते पूरे परिवार के साथ पिता कपूराराम धरने पर बैठ गए। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया- 19 नवंबर 2022 को आठ लोगों ने बाइक सवार कांतिलाल उर्फ कार्तिक भील और उसके साथी के साथ मारपीट की। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही आदिवासी, दलित समाज में आक्रोश फैल गया था। 2 दिसंबर की दोपहर बाद से परिजनों के साथ समाज ने सिरोही कलेक्ट्रेट में डेरा डाल दिया था। कार्तिक के पिता कपूराराम भील ने बताया कि उनके शिवगंज कस्बे कि पुस्तैनी मकान से उन्हें राजनीति दबाव से खदेड़ना चाहते हैं। मेरे परिवार के लोगों पर जुड़े मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। हमारे साथ लम्बे समय से अन्याय व अत्याचार हो रहा। सरकार हमारे साथ न्याय करे।

Exit mobile version