Site icon Raj Daily News

सीएस पंत विदेश यात्रा पर

जयपुर | मुख्य सचिव सुधांश पंत 7 जुलाई तक 10 दिन की विदेश यात्रा पर गए हैं। पंत अपनी सरकारी यात्रा पर लंदन गए हैं। जयपुर से दिल्ली ठहराव के बाद वे विदेश यात्रा पर रवाना हुए। इससे पहले पंत ने अपना चार्ज वरिष्ठ आईएएस अभय कुमार को दिया। यह तीसरा मौका है जब मुख्य सचिव का चार्ज किसी आईएएस को दिया है। रूल बुक के अनुसार पंत ने चार्ज संभलवाया।

Exit mobile version