1000088112 1735372000

मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित 67वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप कॉम्पिटिशन (राइफल) में सीकर की बेटी मोनिका जाखड़ (28) ने 2 मेडल जीते हैं। मोनिका को 50 मीटर राइफल 3 प्रोन इवेंट में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीते । मोनिका जाखड़ इससे पहले भी इंटरनेशनल व नेशनल कॉम्पिटिशन में 20 से अधिक गोल्ड, सिल्वर व ब्रांच मेडल जीत चुकी है। मोनिका 3 इवेंट खेलती है जिसमें 50 मीटर प्रोन, 50 मीटर 3 पोजिशन व 10 मीटर एयर राइफल है। मोनिका जाखड़ सीकर में दासा की ढाणी की रहने वाली है। इससे पहले मोनिका साउथ एशियन चैम्पियनशिप में भी साउथ कोरिया व इंडोनेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। मोनिका ने दिल्ली से एमबीए किया। इसके बाद एक प्राइवेट कंपनी में जॉब की। जॉब के दौरान वह अपनी दोस्त के साथ शूटिंग एकेडमी में गई थी।एकेडमी में मोनिका ने खिलाड़ियों को निशाना लगाते हुए देखा और शूटिंग सीखने का मन बनाया। जिसके बाद मोनिका ने 8 लाख सालाना पैकेज की जॉब छोड़ दी और अपने पापा विजयपाल जाखड़ से शूटिंग सीखने के लिए कहा। मोनिका बताती है- उसने 6 महीने किराए पर राइफल लेकर रोजाना 5 घंटे शूटिंग की प्रैक्टिस की और नेशनल क्वालीफाई कर लिया। इसके बाद मोनिका के पिता ने मोनिका को राइफल खरीद कर दी। शुरुआत से ही माता-पिता ने बहुत साथ दिया है। मोनिका ने निशानेबाज दीपेंद्र सिंह शेखावत और सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौधरी से निशानेबाजी के गुर सीखे हैं।

By

Leave a Reply