प्रदेशभर में ड्राई मौसम के बीच गर्मी का सितम जारी है। सीकर में आज सुबह न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज होने के बाद न्यूनतम तापमान 20 डिग्री पहुंच गया। जबकि तेज गर्मी में सीकर में अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री को पार कर चुका है। फिलहाल सीकर में कल 9 अप्रैल तक तेज गर्मी रहेगी। 10 और 11 अप्रैल को मौसम में बदलाव होने से लोगों को राहत मिल सकती है। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि इससे पहले सोमवार को यहां पर न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री दर्ज किया गया था। सोमवार को पूरे दिन धूप में तेजी रही थी। मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिलहाल 9 अप्रैल तक सीकर सहित प्रदेश के कई इलाकों में हीटवेव चलेगी। इस दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 9 अप्रैल तक तेज हीटवेव रहेगी। 10-11 अप्रैल को एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से प्रदेश के कई इलाकों में आंधी के साथ – साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सीकर में 9 अप्रैल तक हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 10 और 11 अप्रैल को यहां पर बादल छाए रहने के साथ आंधी चलने और बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट भी हो सकती है।