Site icon Raj Daily News

सीकर में आज पारा 2 डिग्री से कम:फिलहाल ड्राई मौसम रहने से बढ़ेगी सर्दी,जमाव बिंदु पर पहुंच सकता है पारा

लगातार मौसम ड्राई रहने के चलते अब शेखावाटी एरिया में एक बार फिर सर्दी का सितम तेज हो चुका है। आज सुबह पारा 2 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। हालांकि आज सुबह मौसम साफ है। लेकिन सुबह फसलों पर ओस की बूंदें जमी हुई देखने को मिली। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि इससे पहले गुरुवार को यहां पर न्यूनतम तापमान 2.9 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया था। पिछले करीब तीन-चार दिनों से सीकर में मौसम साफ है। हालांकि अब सुबह और रात के साथ-साथ‌ दोपहर के समय भी सर्दी बढ़ने लगी है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में मौसम ड्राई रहने का अनुमान है। ऐसे में अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। हालांकि 9 फरवरी से तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। बात करें यदि शेखावाटी क्षेत्र की तो यहां पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब पहुंच सकता है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं पर शीतलहर भी चल सकती है।

Exit mobile version