जिले में पिछले करीब 24 घंटे बाद मौसम का मिजाज बदला है। सीकर में आज सुबह घने बादल छाने के बाद 9 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ। हालांकि करीब 1 घंटे तक ही लोगों को राहत मिली। 10 बजे बाद एक बार फिर तेज धूप निकली है। इसके साथ ही उमस भी तेज है। फिलहाल मौसम केंद्र की मानें तो आज जिले में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जबकि इससे पहले मंगलवार को यहां पर न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। सीकर में पिछले 24 घंटे में कहीं भी बारिश नहीं हुई। वहीं यदि जयपुर मौसम के अंदर के माने तो फिलहाल कल से एक बार फिर जिले में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। हालांकि इस दौरान बादलों की आवाजाही रह सकती है।