Site icon Raj Daily News

सीकर में आज 4 घंटे बिजली कटौती:सुबह 7 से 11 बजे तक मेंटेनेंस कार्य के चलते कई इलाकों में रहेगी पॉवर कट

सीकर में (आज) शनिवार को बिजली निगम की ओर से रख-रखाव कार्य के लिए सुबह 7 बजे से 11 बजे तक चार घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। यह जानकारी सहायक अभियंता सुनील कुमार जांगिड़ ने दी। उन्होंने बताया कि 132 केवी जीएसएस वाटर वर्क्स पर मेंटेनेंस कार्य के कारण 33 केवी इंडस्ट्रियल एरिया, तोदी नगर और वाटर वर्क्स से जुड़े सभी 11 केवी फीडर प्रभावित होंगे। इस दौरान शहर के कई प्रमुख इलाकों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। बिजली कटौती से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में इंडस्ट्रियल एरिया, जयपुर रोड, बालाजी नगर, बस डिपो, सर्किट हाउस, ट्रांसपोर्ट नगर, स्वामी की ढाणी, खीचड़ों का बास, कृषि मंडी, हाउसिंग बोर्ड, तोदी नगर, श्याम नगर, जिला स्टेडियम, चंदपुरा, नाथावातपुरा, रामेश्वरम् रेजिडेंसी, बाइपास, रानी सती, बहड़ सर्किल, पोलो ग्राउंड, रामपुरा रास्ता, दुर्गा कॉलोनी, शास्त्री नगर, कच्ची बस्ती, धोद पंचायत समिति, चंदपुरा रोड, सांवली रोड और वन विभाग के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। बिजली निगम ने उपभोक्ताओं से इस दौरान धैर्य बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की है। मेंटेनेंस कार्य को आवश्यक बताते हुए निगम ने कहा कि यह कटौती विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे इस अवधि के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें, ताकि दैनिक कार्यों में ज्यादा असुविधा न हो। यह कटौती गर्मी के मौसम में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

Exit mobile version