coverrr accident 1744548732 pSVmlX

दुबई से लौटे भाई को लेकर घर आ रहे युवक की कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर में घुस गई। हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गई। जबकि दोस्त घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक्सीडेंट सीकर में सदर थाना इलाके के रशीदपुरा गांव में सुबह 9 बजे हुआ। कार आगे से बुरी तरह डैमेज हो गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ASI हनुमानराम ने बताया- हादसे में दो ममेरे भाई अनिल महला (29) पुत्र रामस्वरूप और कृष्णा जाखड़ (25) पुत्र हरिराम जाखड़ की मौत हो गई। कृष्णा का दोस्त श्रवण (25) घायल है। उसे सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती करवाया है। पोस्टमॉर्टम करवाकर दोनों भाइयों के शव परिजन को सौंप दिए। दुबई में करता था काम
पुलिस ने बताया- अनिल दुबई में रहकर जॉब करता था। आज वह फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था। उसे लेने कृष्णा और उसका दोस्त श्रवण सीकर से जयपुर पहुंचे थे। जयपुर से लौटते समय सीकर के रास्ते में रशीदपुरा गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे खड़े कंटेनर में स्विफ्ट कार पीछे से घुस गई। हादसे में अनिल और कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अनिल के पिता की मौत हो चुकी है। वह परिवार में इकलौता कमाने वाला था। दुबई में ड्राइवर का काम करता था। वहीं से परिवार को कुछ रुपए भेजता था। यह खबर भी पढ़ें… कार-ट्रेलर की टक्कर में बैंक मैनेजर-इंजीनियर समेत 5 की मौत:जयपुर में मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हुआ हादसा, UP का रहने वाला पूरा परिवार खत्म जयपुर के जमवारामगढ़ में रविवार सुबह ट्रेलर-कार की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर, उसकी बैंक मैनेजर पत्नी समेत 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के है। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर रोड से नीचे उतरकर पलट गया। कार से शवों को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। (पढ़ें पूरी खबर)

By

Leave a Reply

You missed