1000117608 1745810611 tNt2dr

सीकर जिले की खंडेला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जमीनी विवाद के चलते घर में घुसकर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया था। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार थे। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जनवरी 2025 को पूनम सैनी निवासी खंडेला (सीकर) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उसके ताऊ प्रकाशचंद व अन्य लोगों ने उनके घर में घुसकर उसके माता-पिता व परिजनों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में लड़की के पिता को गंभीर चोट लगी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। इस दौरान पुलिस ने पूर्व में आरोपी प्रकाशचंद, इंद्राज व कमलेश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले में दो आरोपी फरार थे। जिन्हें पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े के आरोपियों की पहचान सोहनलाल (51) व झाबरमल (50) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी उदयपुरवाटी (झुंझुनूं) “जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

By

Leave a Reply