इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) सीकर ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर भव्य और प्रेरणादायी आयोजनों के साथ भारत रत्न डॉ. बिधान चंद्र रॉय को याद किया। वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक संध्या के जरिए चिकित्सकों ने समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। स्मृति वन में हरियाली का संकल्प इस दौरान स्मृति वन में सामूहिक वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। चिकित्सकों, मेडिकल छात्रों और समाजसेवियों ने मिलकर सैकड़ों पौधे रोपे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं, एसके मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में IMA सदस्यों और शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आधुनिक स्वास्थ्य मानकों के साथ आयोजित इस शिविर ने ‘हर बूंद मायने रखती है’ का संदेश दिया। सांस्कृतिक संध्या में बिखरी उमंग होटल पार्क एवेन्यू में आयोजित सांस्कृतिक संध्या ने चिकित्सकों के व्यस्त जीवन में उत्साह का रंग भरा। हास्य-व्यंग्य और मेडिकल थीम आधारित प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। IMA अध्यक्ष डॉ. महेंद्र बुड़ानिया ने कहा- डॉ. बीसी रॉय के आदर्श हमें समाज और पर्यावरण के लिए कटिबद्ध करते हैं। चिकित्सक होना एक जिम्मेदारी है, जिसे हम पूरे समर्पण से निभाएंगे। IMA सचिव डॉ. रविंद्र धाभाई ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की बात कही।

Leave a Reply

You missed