weather 3 1744118348 4yFG3s

सीकर में मंगलवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। तपती दोपहरी में पहले 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली। इसके बाद बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। बाड़मेर में मंगलवार को गर्मी ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां दिन का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे पहले अप्रैल में साल 2014 में 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था। 2015 से 2024 तक बाड़मेर में अप्रैल में अधिकतम तापमान कभी 46 डिग्री तक नहीं पहुंचा था। प्रदेश में दिन के साथ अब रातें भी गर्म होने लगी हैं। कई शहरों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को बाड़मेर में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही 6 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 11 अप्रैल को प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा। बादल छाएंगे और बारिश की भी संभावना है। 9 अप्रैल तक सताएगी गर्मी
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य में भीषण गर्मी का दौर 9 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है। 11 अप्रैल से प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसके बाद लोगों को इस तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। रात में भी तेज हुई गर्मी
फलोदी, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर में रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आ रहा। कल (सोमवार) फलोदी में रात का न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग केन्द्र जयपुर ने आज से 9 अप्रैल तक राज्य में दिन के साथ रात में गर्मी तेज पड़ने की आशंका जताते हुए ‘वार्म नाइट’ का अलर्ट जारी किया है। 10 अप्रैल से गर्मी से राहत मिलने की संभावना
10 अप्रैल को तेज गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने केवल श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, अलवर और भरतपुर जिलों के लिए ही येलो अलर्ट जारी किया है। 11 अप्रैल से राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और कहीं-कहीं उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बादल छाने, आंधी चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है।

By

Leave a Reply