1000131905 1751433814 CTQs49

सीकर जिले के खंडेला में नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के नाम पर खोली गई अवैध ब्रांच और लाखों का लेन-देन कर लोगों से ठगी करने का मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता ने श्रीमाधोपुर एडीजे कोर्ट संख्या-2 में शिकायत देकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। कोर्ट में दी शिकायत में हरि सिंह (50) निवासी खंडेला (सीकर) बताया- वह आरोपी बनवारीलाल (53), सुभाषचंद (50), और मोहित (25) से परिचित है। आरोपियों ने उसे विश्वास में लेकर रानोली में श्रीराम मार्केट में सोनी देवी की दुकान किराए पर दिलवाई। 9 नवंबर 2021 को 2800 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से 11 महीने का किरायानामा हुआ और नेक्सा डेवलपर के नाम से ऑफिस खोला गया। आरोपियों ने हरि सिंह के दस्तावेजों (आधार, पैन कार्ड, फोटो) का उपयोग कर ICICI बैंक में खाता खुलवाया। खाते से लेन-देन की जानकारी सुभाष चंद के मोबाइल नंबर पर जाती थी, जिससे हरि सिंह को कोई सूचना नहीं मिलती थी। आरोपियों ने बैंक खाता बंद करने का झूठा आश्वासन दिया हरि सिंह को एक महीने बाद शक हुआ कि आरोपी आपसी साठ-गांठ से अवैध कार्य कर रहे हैं। उसने साझेदारी तोड़ने और हिसाब-किताब की मांग की। आरोपियों ने दुकान खाली कर किरायानामा निरस्त करवाया और बैंक खाता बंद करने का झूठा आश्वासन दिया। हालांकि, हरि सिंह की शिकायत के बावजूद आरोपियों ने बैंक कर्मचारियों से मिलीभगत कर खाते को चालू रखा और भारी राशि का अवैध लेन-देन किया। हरि सिंह को इसकी जानकारी नहीं थी क्योंकि उसका मोबाइल नंबर खाते से लिंक नहीं था। हरि सिंह ने बार-बार पैसे वापसी की मांग की लेकिन आरोपियों ने केवल आश्वासन दिए। बाद में पता चला कि बनवारीलाल, सुभाष चंद और मोहित अपने घर-ऑफिस छोड़कर फरार हो गए हैं। उन्होंने न केवल हरि सिंह, बल्कि उनके रिश्तेदारों और परिचितों सहित कई लोगों को ठगा। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर खंडेला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply