सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी थाना क्षेत्र में एक युवक को नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। युवक ने आरोपी पर उसके बैंक अकाउंट का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अब उसका बैंक अकाउंट फ्रिज करवा दिया गया है और आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसीजेएम कोर्ट, फतेहपुर में दी शिकायत में मनोज कुमार (21) निवासी किशनपुरा (फतेहपुर) ने बताया कि आरोपी रमेश कुमार से उसकी मुलाकात उसके ताऊ के बेटे अमित के जरिए हुई थी। रमेश ने मनोज को होम केयर सर्विस में 15 हजार रुपए प्रति माह सैलरी में नौकरी लगवाने का ऑफर दिया। इसके बाद आरोपी रमेश ने यह कहकर मनोज का बैंक अकाउंट ले लिया कि उसका खुद का अकाउंट फ्रीज हो गया है और क्लाइंट से पैसे लेने है और उसे बैंक अकाउंट की जरूरत है। मनोज के अकाउंट में कुछ समय बाद अवैध तरीके से पैसे आने शुरू हुए। इसके बाद उन्हें अनजान लोगों से धमकी भरे फोन कॉल्स आने लगे, जो अपने पैसे वापस मांग रहे हैं। मनोज का आरोप है कि रमेश ने उसके अकाउंट का दुरुपयोग कर फर्जी लेनदेन किए और उन्हें नौकरी की सैलरी भी नहीं दी। मनोज ने होकर इसकी शिकायत सदर फतेहपुर थाना और सीकर एसपी से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद मनोज ने कोर्ट में परिवाद देकर मामला दर्ज कराया। कोर्ट के आदेश पर फतेहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच ASI सोहनलाल कर रहे हैं।