Site icon Raj Daily News

सीकर में पुलिस को देख खेतों में भागा तस्कर:9.536 किलोग्राम डोडा पोस्त और बाइक जब्त, आरोपी की तलाश जारी

1000110344 1750084948 zjWQ1j

सीकर की बलारां थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 9.536 किलोग्राम डोडा पोस्त और बाइक जब्त की है। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। थानाधिकारी नेकीराम के अनुसार- बलारां पुलिस और डीएसटी टीम के इंचार्ज विरेंद्र यादव के द्वारा संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बीती रात टीम बीदासर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंची। यहां टीम को बीदासर की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। मोटरसाइकिल का चालक पेट्रोल की टंकी पर कोई प्लास्टिक का कट्टा रखा हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस टीम ने उसे रोकने का इशारा किया तो उसने बाइक को साइड में लेने की कोशिश की, लेकिन जगह नहीं मिली तो वह रुक गया और उठते ही प्लास्टिक का कट्टा उठाकर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। ऐसे में उस मोटरसाइकिल चालक ने कट्टे को वहीं बाइक के पास छोड़ दिया और खुद खेतों की तरफ फरार हो गया। पुलिस टीम को कट्टे से 9.536 किलोग्राम डोडा पोस्त मिला, जिसे जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस पूरी कार्रवाई में सीकर डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल रमेश कुमार की विशेष भूमिका रही। इसके अतिरिक्त हरीश सहित अन्य जवान शामिल रहे।

Exit mobile version