Site icon Raj Daily News

सीकर में फाइनेंस कर्मचारी की बाइक चोरी VIDEO:बाइक खड़ी करने के 14 मिनट बाद ही चुरा ले गया चोर,कर्मचारी को 2 घंटे बाद पता चला

सीकर के उद्योग नगर इलाके में दिनदहाड़े ऑफिस के बाहर खड़ी बाइक चोरी का मामला सामने आया है। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने अपनी बाइक सुबह ऑफिस के बाहर खड़ी की। 14 मिनट बाद ही चोर बाइक को चुरा कर ले गया। सीसीटीवी फुटेज में चोर रिकॉर्ड हुआ है। फिलहाल अब पुलिस चोर की तलाश कर रही है। तारपुरा गांव के निवासी जितेंद्र सिंह तारपुरा के अनुसार वह सीकर में जयपुर रोड पर अडानी फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं। 20 जून को वह सुबह ऑफिस आए। उन्होंने अपनी बाइक सुबह 9:48 पर ऑफिस के बाहर खड़ी कर दी और अंदर जाकर काम करने लगे। दोपहर 12 बजे जब बाहर आकर देखा तो बाइक नहीं मिली। इसके बाद जितेंद्र ने आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक की तो उसमें चोर बाइक की चोरी करते हुए नजर आ रहा है। चोर अपनी जेब से चाबी निकलता है और कुछ ही देर में बाइक को वहां से चोरी करके चला जाता है। जितेंद्र के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में जब उन्होंने देखा तो पता चला कि चोर सुबह 10:02 पर बाइक को चोरी करता है। इससे 14 मिनट पहले 9:48 मिनट पर ही जितेंद्र ने अपनी बाइक को वहां खड़ा किया था। जितेंद्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद शर्मा कर रहे हैं।

Exit mobile version