1000116732 1751875843 IIHKGk

सीकर के नेछवा इलाके में दलित की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर आज सीकर में भीम सेना सहित अन्य संगठनों ने आक्रोश रैली निकाली। रैली सीकर के डाक बंगला से शुरू होकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। यहां आक्रोश रैली में शामिल लोगों ने नारेबाजी भी की। भीम सेना के राष्ट्रीय महासचिव राजेश जोया ने बताया कि सीकर के नेछवा में दलित समाज के छोटेलाल की पुश्तैनी जमीन है। पहले इसका नामांतरण खोलने की एवज में तहसीलदार अविनाश चौधरी ने 5 लाख रुपए की डिमांड की। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मामले से अवगत करवाया गया। ऐसे में तहसीलदार को हटाया गया था। अब उस जमीन पर नेछवा के ही कुछ भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा किया हुआ है। उस कब्जे को हटाने की मांग को लेकर पहले भी कई बार प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन सीकर के कलेक्टर मुख्यमंत्री के आदेश देने के बावजूद भी वहां से कब्जा नहीं हटवा रहे हैं। ऐसे में हमारी मांग है कि जल्द से जल्द उस जमीन से कब्जा हटाकर दलित को उसकी जमीन दी जाए, वरना बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply