एटीएम कार्ड बदलकर महिला से ठगी करने का मामला सामने आया है। एटीएम मशीन से कैश नहीं निकलने पर बाहर खड़े ठग ने महिला को मदद का झांसा दिया और एटीएम कार्ड बदल लिया। जिसके बाद आरोपी वहां से चला गया और महिला के एटीएम से हजारों रुपए निकाल लिए। मामला सीकर के सदर थाना क्षेत्र का है। पुलिस की दी शिकायत में मानसिंह (73) निवासी नेछवा (सीकर) ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे उनकी पुत्रवधू सेवद बड़ी एटीएम से कैश निकालने गई थीं। एटीएम से कैश न निकलने पर पास खड़ा एक अनजान व्यक्ति मदद के बहाने महिला के पास आया। उसने नाटक करते हुए अपना एटीएम कार्ड निकाला और फिर चालाकी से पासवर्ड पूछकर महिला का एटीएम कार्ड बदल लिया। करीब एक घंटे बाद ठग ने पांच बार में 40 हजार रूपए निकाल लिए। पीड़ित परिवार ने पुलिस को CCTV फुटेज और आरोपी का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर मानसिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज की। इसके बाद सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार को सौंपी। पुलिस अब CCTV फुटेज और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।