Site icon Raj Daily News

सीकर में सो रहे परिवार को कमरों में बंद किया:चोर सोने-चांदी के जेवरात-कैश लेकर फरार; सुबह दरवाजा न खुलने पर चला पता

खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र के नांगल कुमावतान में चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर देर रात सो रहे परिवार को कमरे में बंद कर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित दीपक कुमावत ने बताया कि चोर उनके घर से सोने का मंगलसूत्र, मादलिया, चार जोड़ी पाजेब, सोने का कांटा, 7 हजार के कपड़े और 8 हजार रुपए नकद ले गए। चोरी किए गए जेवरात की कीमत करीब 3 लाख रुपए है। चोरों ने वारदात को इतनी सावधानी से अंजाम दिया कि परिवार को सुबह दरवाजा न खुलने पर ही चोरी का पता चला। सूचना मिलते ही खाटूश्यामजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। देर रात वारदात को अंजाम दिया
शिकायत में बताया- चोरों ने देर रात वारदात को अंजाम दिया। पहले परिवार को कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी और फिर आराम से लूटपाट की। परिवार को सुबह जागने पर ही चोरी का पता चला। सूचना मिलते ही खाटूश्यामजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल मदनलाल को सौंपी गई है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version