1000086340 1741868787 vw0fMj

होली पर्व पर सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग अभियान चलाया थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ ने बताया कि होली व रमजान पर्व को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वांछित अपराधियों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, शराब पीकर हुड़दंग करने वाले और स्पा सेंटरों पर संदिग्ध अवस्था में पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह अभियान सीकर में पिपराली रोड, नवलगढ़ रोड, जयपुर रोड और जयपुर झुंझुनूं बाइपास इलाके में चलाया गया। टीम के द्वारा विकास, सुरेश, श्रवण, श्यामलाल, प्रकाश, प्रदीप, संजय, रमन, भागचंद, महेंद्र देवीलाल, अमित, आनंद, सोनू, रामनिवास, महेंद्र, कृष्ण, प्रमोद, प्रीतम, सुनील, कोमल, रतन सिंह, बिरजू, बनवारीलाल, विनोद, सुरेंद्र, कृष्ण कुमार, इंद्राज, सुशील और बबलू को गिरफ्तार किया गया है।

By

Leave a Reply