Site icon Raj Daily News

सीकर में 10 मिनट तक बारिश:लोगों को उमस से मिली राहत; 22 जून तक बरसात का अलर्ट, छाए रहेंगे बादल

सीकर में दोपहर तक बादलों की आवाजाही रहने के चलते तेज उमस रही। शाम को सीकर में लोगों को राहत मिली। सीकर शहर में करीब 10 मिनट तक बारिश हुई। बारिश थमने के बाद एक बार फिर उमस बढ़ चुकी है। सीकर में अगले 2 से 3 अच्छी बारिश होने का अनुमान है। बादल छाने से उमस भी रहेगी। सीकर में सुबह न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया था। दोपहर तक तेज उमस थी। इसके बाद मौसम में बदलाव आया। सीकर के पलसाना सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई थी। सीकर में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश सीकर के नेछवा में 52 mm रिकॉर्ड की गई है। मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिलहाल शेखावाटी सहित प्रदेश के सभी इलाकों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। जयपुर मौसम केंद्र के द्वारा सीकर में 22 जून तक बारिश होने के साथ 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। 22 जून के बाद एक बार बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आ सकती है।

Exit mobile version