सीकर में मौसम ने करवट ले ली है। बुधवार सुबह से बादलों की आवाजाही जारी है। कभी धूप खिल रही है तो कभी घने बादल छा रहे हैं, जिससे उमस में इजाफा हुआ है। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार 17 जुलाई तक जिले में अच्छी बारिश की संभावना है। जिससे गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मंगलवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर चला, जिसके चलते दिन के तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज (बुधवार) सुबह का न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया। जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री और न्यूनतम 24.5 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री और न्यूनतम 25.0 डिग्री था। बारिश और बादलों की आवाजाही के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन बढ़ती नमी से उमस भरा माहौल बना हुआ है। बारिश ने जहां मौसम को सुहाना बनाया है। वहीं उमस के कारण परेशानी भी बढ़ी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिससे किसानों को फसलों के लिए फायदा मिल सकता है। सीकर में 24 घंटे में हुई बारिश का आंकड़ा