सीकर में आज सुबह से घने बादल छाए रहे। 11 बजे बाद सीकर शहर सहित आसपास के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी शुरू हो चुकी है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो 19 जुलाई तक जिले में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जबकि इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 27.5 और अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। सोमवार को भी दोपहर में कई इलाकों में बारिश हुई थी। सीकर जिले में पिछले 24 घंटे में लक्ष्मणगढ़ में 8, रींगस में 28,धोद में 1, दांतारामगढ़ में 20 और सीकर सिटी में 11 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होगी। सीकर जिले में भी 19 जुलाई तक सामान्य बारिश होने का अनुमान है। हालांकि ज्यादातर समय बादलों की आवाजाही रहेगी।
सीकर में 19 जुलाई तक बारिश का अलर्ट:घने बादलों के साथ बूंदाबांदी शुरू, सबसे ज्यादा रींगस में 28 एमएम बारिश
