सीकर जिले में शनिवार को पूरे दिन तेज उमस के बाद आज सुबह कई इलाकों में बारिश हुई। जिले में सबसे ज्यादा बारिश लोसल में 27 एमएम रिकॉर्ड की गई। इसी तरह सीकर शहर में भी पिछले 24 घंटे में 12 एमएम पानी बरसा है। फिलहाल सुबह भी बादल छाए हुए हैं। दो दिन यहां सामान्य बारिश और इसके बाद 16 जुलाई से तेज बारिश होने का अनुमान है। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि इससे पहले शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान 23.8 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया था। शनिवार को ज्यादातर समय उमस रहने और धूप निकलने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल आज भी प्रदेश के दो दर्जन जिलों में बारिश होने का अनुमान है। सीकर में आज 14 और कल 15 जुलाई को सामान्य बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ज्यादातर समय बादलों की आवाजाही भी रह सकती है। वही 16 जुलाई से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है। जिले में 24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश