Site icon Raj Daily News

सीकर में 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने की कोशिश की थी, एक साल से था फरार

1000127824 1750169011 EUL7KD

सीकर जिले की धोद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में एक साल से फरार 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शिकायतकर्ता को गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास किया था और उसकी गाड़ी तोड़ दी थी। बाद में धारदार हथियारों से जानलेवा हमला भी किया था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया- 4 जून 2024 की रात शिकायतकर्ता मनोज कुमार, मूला राम के साथ संतोषपुरा के पास था। तभी एक बिना नंबर की कैंपर गाड़ी में सवार बाबूलाल, जगमाल, जीतू गोपाल और दो अन्य लोगों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ी रुकते ही आरोपियों ने लाठी, कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। शिकायतकर्ता को सड़क पर घसीटकर लेटाया और कैंपर से कुचलकर जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद आरोपी भाग गए। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया। आरोपी पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदल रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिरों की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की और सीकर के पुरा बड़ी क्षेत्र से उसे दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान भूपेंद्र सिंह (29) निवासी सीकर के रूप में हुई है। वहीं इस मामले में पहले ही दो अन्य आरोपी बाबूलाल (24) और जयवीर सिंह (19) को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Exit mobile version