सीकर जिले के खाटूश्यामजी इलाके के चैनपुरा गांव में पंचायत समिति पलसाना द्वारा स्वीकृत सीसी इंटरलॉक सड़क निर्माण कार्य को लेकर विवाद गहरा गया है। सोमवार देर शाम को गांव की कुछ महिलाएं निर्माण कार्य के विरोध में जेसीबी के आगे लेट गई थीं, जिसके बाद जेसीबी को रोकना पड़ा। गांव में पानी की टंकी से बन्नाराम के मकान तक यशोदान बलाई के घर तक बन रही इस सड़क के निर्माण में गांव की कुछ महिलाओं के काम में बाधा डालने का आरोप है। पलसाना ग्राम विकास अधिकारी ने अब महिलाओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, महिलाओं का आरोप है कि निर्माण कार्य से उनके मकान प्रभावित हो रहे हैं। JCB के सामने लेटीं महिलाएं, रुका निर्माण कार्य 25 जून को तहसीलदार दांतारामगढ़ द्वारा रास्ते में पड़े पत्थरों को हटवाकर निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लेकिन मंगलवार शाम को जब जेसीबी मशीन के साथ काम शुरू हुआ, तो गांव की महिलाएं मीरा देवी, चावली देवी, रुकमा देवी, संतरा देवी और विमला देवी मशीन के सामने लेट गईं। उन्होंने काम को रोकते हुए विरोध जताया और निर्माण कार्य को आगे नहीं बढ़ने दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण से उनके मकानों को नुकसान हो रहा है, जिसके चलते वे इस कार्य का विरोध कर रहे हैं। ग्राम विकास अधिकारी ने दर्ज कराई FIR विरोध के बाद ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने खाटूश्यामजी सदर पुलिस थाने में महिलाओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मदनलाल को सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान उनके मकानों की दीवारें और अन्य संरचनाएं प्रभावित हो रही हैं। उनका मांग है कि निर्माण कार्य को उनके मकानों को ध्यान में रखकर किया जाए। वहीं, पंचायत समिति का कहना है कि सड़क निर्माण गांव के विकास के लिए जरूरी है और इसे स्वीकृत प्रक्रिया के तहत ही किया जा रहा है।