1000129562 1750653269 m3DlO2

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की लेक्चरर और कोच भर्ती परीक्षा का आगाज सोमवार, 23 जून से हो गया। सीकर जिले के 49 परीक्षा केंद्रों पर 28 जून तक चलने वाली इस परीक्षा को दो पारियों में आयोजित किया जा रहा है। सीकर में दोनों पारियों की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 से 11:30 बजे तक हुई। वहीं दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक हुई। पहले दिन पहली पारी में परीक्षा के लिए 14,412 कैंडिडेट्स और दूसरी पारी में 5,063 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे। पहली पारी में 10814 कैंडिडेट्स उपस्थित व 3598 कैंडिडेट्स गैरमौजूद रहे। जबकि परीक्षा में उपस्थिति का प्रतिशत 75.03 प्रतिशत रहा। जबकि दूसरी पारी में 3743 उपस्थित व 1320 कैंडिडेट्स अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी में कैंडिडेट्स की उपस्थिति 73.93% रही। सुबह की पारी में सामान्य ज्ञान और दोपहर में हिंदी विषय की परीक्षा हुई। 9 बजे केंद्रों के गेट बंद कर दिए
परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले यानी सुबह 9 बजे केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। कैंडिडेट्स को मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र और प्रवेश पत्र के साथ एंट्री दी गई। सीकर के एसके स्कूल एग्जाम सेंटर पर 9:01 बजे पहुंचे कुछ कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं मिली। एक प्रेग्नेंट महिला को गेट पर गुहार लगाते देखा गया, वहीं कई स्टूडेंट्स भागते हुए केंद्र पहुंचे। लेकिन समय सीमा के कारण उन्हें निराशा हाथ लगी। हर केंद्र पर 2 वीडियोग्राफर भी मौजूद
अतिरिक्त कलक्टर शहर एवं जिला समन्वयक भावना शर्मा ने बताया कि प्रश्न-पत्रों का वितरण राइफलधारी गार्ड के साथ उपसमन्वयकों द्वारा किया जा रहा है। नकल और डमी कैंडिडेट्स पर नजर रखने के लिए 9 उड़नदस्ते तैनात हैं, जिनमें RAS, पुलिस सेवा और शिक्षाविद अधिकारी शामिल हैं। हर केंद्र पर दो वीडियोग्राफर भी मौजूद हैं। नकल या अनुचित साधनों का उपयोग करने वालों पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2022 और 2023 के तहत कार्रवाई होगी। दोषियों को 10 लाख से 10 करोड़ तक जुर्माना और 1 से 7 साल तक की जेल हो सकती है। इंडिया का जीके टफ था, बाकी राजस्थान का आसान
लेक्चरर का एग्जाम देकर आई महिला कैंडिडेट्स नीरजा शर्मा ने कहा- उनका एग्जाम अच्छा रहा। इंडिया का जीके टफ था बाकी राजस्थान का आसान था। साइकॉलजी भी ठीक था। एग्जाम न तो ज्यादा हार्ड था और न ही ज्यादा टफ। सोनिया कुमावत ने कहा- पेपर 60 प्रतिशत टफ था और 40 प्रतिशत आसान था। इंडिया का जीके टफ था, लेकिन हिंदी अच्छा था। उन्हें उम्मीद है कि उनका सिलेक्शन हो जाएगा।

Leave a Reply

You missed