Site icon Raj Daily News

सीकर में RPSC लेक्चरर-कोच भर्ती परीक्षा शुरू:49 केंद्रों पर 23 से 28 जून तक दो पारियों में होगा एग्जाम, नकल पर 10 करोड़ तक जुर्माना

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की लेक्चरर और कोच भर्ती परीक्षा का आगाज सोमवार, 23 जून से हो गया। सीकर जिले के 49 परीक्षा केंद्रों पर 28 जून तक चलने वाली इस परीक्षा को दो पारियों में आयोजित किया जा रहा है। पहली पारी सुबह 10 से 11:30 बजे और दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी। पहले दिन पहली पारी में परीक्षा के लिए 14,412 कैंडिडेट्स और दूसरी पारी में 5,063 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड हैं। सुबह की पारी में सामान्य ज्ञान और दोपहर में हिंदी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले यानी सुबह 9 बजे केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। कैंडिडेट्स को मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र और प्रवेश पत्र के साथ एंट्री दी गई। सीकर के एसके स्कूल एग्जाम सेंटर पर 9:01 बजे पहुंचे कुछ कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं मिली। एक प्रेग्नेंट महिला को गेट पर गुहार लगाते देखा गया, वहीं कई स्टूडेंट्स भागते हुए केंद्र पहुंचे। लेकिन समय सीमा के कारण उन्हें निराशा हाथ लगी। अतिरिक्त कलक्टर शहर एवं जिला समन्वयक भावना शर्मा ने बताया कि प्रश्न-पत्रों का वितरण राइफलधारी गार्ड के साथ उपसमन्वयकों द्वारा किया जा रहा है। नकल और डमी कैंडिडेट्स पर नजर रखने के लिए 9 उड़नदस्ते तैनात हैं, जिनमें RAS, पुलिस सेवा और शिक्षाविद अधिकारी शामिल हैं। हर केंद्र पर दो वीडियोग्राफर भी मौजूद हैं। नकल या अनुचित साधनों का उपयोग करने वालों पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2022 और 2023 के तहत कार्रवाई होगी। दोषियों को 10 लाख से 10 करोड़ तक जुर्माना और 1 से 7 साल तक की जेल हो सकती है।

Exit mobile version