जयपुर के सीकर रोड क्षेत्र में ट्रैफिक की बिगड़ती स्थिति और ट्रकों की अवैध पार्किंग को लेकर विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को ट्रैफिक एडिशनल डीसीपी राजेंद्र सिंह से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस से मांग की कि अवैध पार्किंग पर तुरंत कार्रवाई की जाए और ट्रैफिक व्यवस्था को नियमित किया जाए ताकि औद्योगिक गतिविधियां प्रभावित न हों। प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत करते हुए बताया कि रोड नंबर 9, 12 और 14 पर भारी वाहनों की अवैध पार्किंग लगातार बनी हुई है। ट्रक लंबे समय तक खड़े रहते हैं, जिससे इस पूरे औद्योगिक क्षेत्र में यातायात बार-बार बाधित होता है। कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे आसपास के कारोबारियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुलाकात के दौरान विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश चौधरी, महासचिव राहुल जैन और विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सोमानी मौजूद रहे।