सीनियर सिटिजन को रेल किराए में छूट मिलती थी। जिसे कोरोना काल में बंद कर दिया गया और अभी तक बहाल नहीं किया गया है। बुजुर्ग महिला यात्रियों को ट्रेन में रेल किराए में 50 परसेंट और पुरुष यात्रियों को 40 परसेंट की छूट मिलती थी। इस छूट को कोरोना के बाद से अब तक बहाल नहीं किया गया है। यह कहना है भीलवाड़ा के वरिष्ठ नागरिक मंच (संस्थान ) के सदस्यों का। मंच के अध्यक्ष मदन खटोड़ ने बताया- अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ के आह्वान पर भीलवाड़ा के सीनियर सिटिजन ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पोस्टकार्ड अभियान में हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए पोस्टकार्ड लिखे। सीनियर सिटिजन को फिर से छूट का लाभ मिले महासचिव कृष्ण गोपाल सोमानी ने बताया- देश में लगभग 16 करोड़ वरिष्ठ नागरिक हैं। इनमें दो तिहारी निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों से संबंधित हैं या गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। सरकार रेल यात्रा में सीनियर सिटिजन के लिए दोबारा छूट की सुविधा शुरू करे। कई बार मांग की गई लेकिन कोई सकारात्मक निर्णय नहीं आया। अब सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए देशव्यापी पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है। इनकी रही मौजूदगी इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी कैलाश पुरोहित ,मीडिया प्रभारी गोविंद प्रसाद लढ़ा, कैलाश चंद्र सोमानी, मूलचंद बाफना,बसंतीलाल मुंदड़ा, उमाशंकर शर्मा ,भवानीशंकर शर्मा, एन सी जैन, अशोक छाबड़ा,ओम प्रकाश लढ़ा, अशोक डाड, श्यामकुमार डाड,प्रमोद तोषनीवाल, राजकुमार जैन, जगदीश चन्द्र मुंदड़ा, रामविलास नागर, बाबूलाल बाहेती, राजकुमार पाटनी,अनिल ओझा, महिला सचिव वीणा खटोड़ , विमला जैन आदि उपस्थित थे।