cover r1745384756 1745886823 TQItCM

भीलवाड़ा की सीरियल किलिंग ने पुलिस के साथ डॉक्टर्स को भी हैरान कर दिया है। किसी लाश का केवल सिर जला हुआ था तो किसी का प्राइवेट पार्ट अलग था। टुकड़ों में लाशों को हॉस्पिटल लाया गया था। इनका पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने कहा- उन्होंने 15 साल के करियर में ऐसा केस नहीं देखा। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी दीपक नैयर लाशों पर भी काफी देर तक वार करता रहा। 22 अप्रैल को सुभाष नगर थाना क्षेत्र में हत्याओं के लिए आरोपी ने तीन हथियारों का इस्तेमाल किया था। एक दोस्त की बॉडी को भी घर के अंदर ही जलाने की कोशिश की, लेकिन उसे अधजला छोड़कर बहन के घर चला गया। फिर वहां से मंदिर पहुंचकर गार्ड की हत्या कर दी। पहले पढ़िए- पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने तीन हत्याओं के बारे में क्या बताया ऐसी हत्या 15 साल के करियर में पहली बार देखी: डॉ. अनुपम बंसल ने बताया- हमें 24 घंटे में 2 पोस्टमॉर्टम करने पड़े। ऐसा केस मैंने 15 साल के करियर में पहली बार देखा है। इससे पहले हत्या, रेप, बच्चों के साथ गलत काम और मर्डर जैसे पोस्टमॉर्टम किए थे। लेकिन, ये सबसे अलग था। हत्याएं ऐसे की गई थी जैसे मानो किलर के मन में मरने वाले लोगों के प्रति नफरत भरी हो। शराब पीकर खुद को हत्या के लिए तैयार करते हैं: डॉ. अनुपम बंसल ने बताया- अमूमन हत्या से पहले सीरियल किलर शराब जरूर पीते हैं। नशा एक ऐसा एलिमेंट है जो आदमी की समझ खत्म कर देता है। इसके 2 कारण है- पहले ये कि उसे ये मालूम नहीं चल पता कि वो जो करने जा रहा है वह कितना वीभत्स कर रहा है। दूसरा यह कि आरोपी हत्या के समय ज्यादा आक्रामक हो सके, ब्रूटल तरीके से क्राइम को अंजाम दे सके। इस केस में ऐसा ही है। मेरे पास अब तक आए केस में मर्डरर किसी को जला देते हैं, मारने के बाद लटका देते हैं। लेकिन, दीपक का केस इससे 1 कदम आगे है। आरोपी अपने दोनों दोस्तों और गार्ड को मारने के बाद भी उनपर कई मिनटों तक वार करता रहा था। दीपक की साइकोलॉजी हत्या के वक्त बिलकुल विकृत रही होगी। एक दोस्त का आधा सर पिचका था, दूसरे का आधा जलाया डॉ. बंसल बताते हैं- सीरियल किलर के घर में मिली लाशों में उसके एक दोस्त मोनू का आधा सिर पिचका हुआ था। मेडिकल लेंग्वेज में यह भारी हथियार से हमले के निशान हैं। ठीक ऐसा ही संदीप के शव के साथ भी था। इसके बाद दीपक ने लाशों पर भी हमले किए थे। इसके बाद मृतक संदीप को उसने जलाने की भी कोशिश की थी। उसका सिर आधा जला हुआ था। वहीं, अय्यप्पा मंदिर के गार्ड को दीपक ने धारदार हथियार से मारा था। इसके साथ ही, लाइट वेपन से भी इतने ही वार हैं जो सिर पर हैं। इसके बाद चाकू से प्राइवेट पार्ट काट कर अलग कर लिया गया था। पुलिस इसे यहां बॉक्स में लेकर आई थी। दोस्तों की हत्या के बाद बहन के घर गया था 22 अप्रैल के दिन अपने दोस्तों की हत्या करने के बाद वह अपनी बहन के घर गया था। वहां बहन ने उसे हमेशा की तरह खाना खिलाया। उसने इस दौरान पता नहीं चलने दिया कि वह 2 दोस्तों की हत्या करके आया है। बहन ने बताया- उसके हाव-भाव से वह परेशान लग रहा था। खाने खाने के बाद उसे बेचैन देख मैंने पूछा था कि अगर उसकी तबीयत ठीक नहीं है तो वह यही रुक जाए। थोड़ी देर रेस्ट करने के बाद चला जाए। जैसे ही मैंने उसे रुकने को कहा वह भड़क गया। मेरा हाथ को झटका और मेरे बेटे को धक्का देते हुए वहां से निकल गया। अगर मुझे पता होता कि उसने 2 लोगों की हत्या की है तो मैं उसी समय उसे घर से निकाल देती। पुलिस को फोन कर देती। इसके बाद मुझे सोशल मीडिया से मालूम चला तो मैं चौंक गई। मुझे अपने ही भाई से नफरत हो गई। ऐसे इंसान को फांसी की सजा दे देनी चाहिए। वह जीने लायक नहीं है। उसे जीने का हक़ नहीं है। …. भीलवाड़ा में सीरियल किलिंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… 1. सीरियल-किलर ने बुजुर्ग का प्राइवेट-पार्ट काट चाकू नाले में फेंका:रसाेई के सामान से फोड़ा था सिर; बहन बोली- हत्यारे भाई को फांसी देनी चाहिए भीलवाड़ा में गार्ड और 2 दोस्तों की हत्या के आरोपी को अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है। उसने रसोई में काम आने वाले सामान झारी और डेगची से बुजुर्ग गार्ड का सिर फोड़ा था। चाकू से 20 वार किए थे। (पढ़ें पूरी खबर) 2. सीरियल-किलर ने एक-रात में 3 लोगों के प्राइवेट पार्ट काटे:भीलवाड़ा में तीन मर्डर; एक दोस्त और पुलिसवाले को भी मारने वाला था, 70 कॉल किए राजस्थान के भीलवाड़ा में ट्रिपल मर्डर का आरोपी दीपक नैयर और भी मर्डर करने वाला था। अपने घर पर दो दोस्तों को मर्डर करने के बाद दीपक कई घंटे भीलवाड़ा शहर में घूमता रहा। (पढ़ें पूरी खबर) 3. भीलवाड़ा में मंदिर में बुजुर्ग को हथियार से काट डाला,VIDEO:सिर-प्राइवेट पार्ट पर किए कई वार, मर्डर कर शव के सामने बैठ गया आरोपी भीलवाड़ा के एक मंदिर में बुजुर्ग की हत्या से सनसनी फैल गई है। हत्यारा बुजुर्ग के सिर और प्राइवेट पार्ट पर उनके दम तोड़ने तक वार करता रहा। आरोपी मर्डर करने के बाद भी काफी देर तक डेडबॉडी के सामने ही बैठा रहा। (पढ़ें पूरी खबर)

By

Leave a Reply