भास्कर न्यूज | बाड़मेर राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के तहत बाड़मेर शहर में सीवरेज कार्यों को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को वार्ड नंबर 9 में महिलाओं के लिए जागरूकता बैठक हुई। बैठक का आयोजन आरयूआईडीपी के सहायक सामुदायिक विकास अधिकारी श्रवण बंजारा ने किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सीवरेज लाइन डालने का काम शुरू हो चुका है। अब घरेलू सीवरेज कनेक्शन दिए जाएंगे। इन कनेक्शनों में स्नानघर, रसोई और शौचालय को जोड़ा जाएगा। वर्षा जल को इससे नहीं जोड़ा जाएगा। महिलाओं को सलाह दी गई कि वे स्नानघर और रसोई में जल निकासी के स्थान पर जाली लगवाएं। इससे रुकावट नहीं होगी। श्रवण बंजारा ने महिलाओं से परियोजना में सक्रिय भागीदारी की अपील की। कहा कि समय पर काम पूरा होगा तो इसका सीधा लाभ बाड़मेर के लोगों को मिलेगा। एसओटी सुरेश कुमार ने भी महिलाओं से सहयोग की अपील की। कहा कि इससे शहर में स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार होगा।