img 20240713 wa0079 1721043082

गुढ़ा रोड पर प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है। सोमवार को 25 वें दिन भी वैशाली व कृष्णा नगर कॉलोनी के लोग धरने पर बैठे रहे। धरना दे रहे लोगों ने बताया कि प्लांट को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग को लेकर अधिकारियों से लेकर सरकार के मंत्री को ज्ञापन दे चुके है। इसके बाद भी सुनवाई नहींं हो रही है। इससे आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित प्लांट के पास दो कॉलोनियां वैशाली नगर व कृष्णा कॉलोनी बसी हुई है। जहां लगभग एक हजार आवासीय प्लाट कटे हुए है। वहीं 150 से ज्यादा घर बने हुए है। यदि यह प्लांट वहां स्थापित हो गया तो बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पडे़गा। दुर्गन्ध से लोगों को जीना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां पर अधिकांश परिवार मजदूरी करने वाले है। जिन्होंने जीवनभर की गाढ़ी कमाई खर्च कर मकान बनाए है। यदि यह प्लांट यहां बन जाएगा तो लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे। धरने पर शंकरलाल, विकास, मदनलाल, लक्की, आतुराम, विक्रम, संदीप, रामवतार, अंजू, सुमन, विजय लता, मीना, माया, सरोज, सरला, किरण, मनेश, पूनम, मिठू, निकिता, सरला सहित अन्य मौजूद रहे।

By

Leave a Reply