धौलपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 59 स्थित लीला विहार कॉलोनी के निवासियों ने सीवरेज की गंभीर समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो महीनों से सीवरेज लाइन बंद होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे पूरे इलाके में बदबू और गंदगी फैल गई है। स्थानीय निवासी महिला ममता ने बताया कि सीवरेज का पानी उल्टा घरों में आ रहा है, जिससे दीवारों में सीलन की समस्या पैदा हो गई है। इस समस्या से न केवल लोगों के स्वास्थ्य को खतरा है, बल्कि बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरों में फैली दुर्गंध के कारण रहना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम और संबंधित अधिकारियों को इस समस्या की शिकायत की, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में विजय सिंह, अरविंद, उर्मिला देवी, शशि, गौरा, विद्या देवी सहित एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुष मौजूद थे।