whatsapp image 2025 03 13 at 41451 pm 1741870923 QeyZTA

आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया, जहां छात्रों और शिक्षकों ने पानी की बर्बादी रोकने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए फूलों और सूखे गुलाल से होली खेली। इस पहल के जरिए कॉलेज ने जल संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। छात्रों ने आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हुए रंगों की बजाय फूलों की पंखुड़ियों से होली खेली और मिठाइयां खिलाकर त्योहार की खुशियां बांटी। पारंपरिक होली गीतों, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उत्सव को और भी रंगीन बनाया गया। कॉलेज की संस्थापक और निदेशक अर्चना सुराणा ने कहा कि होली खुशियों और रंगों का त्योहार है, लेकिन हमें यह भी सोचना चाहिए कि हमारी परंपराएं प्रकृति से जुड़ी हैं। पानी बचाना हमारी जिम्मेदारी है, और फूलों व सूखे रंगों से होली खेलना जल संरक्षण की दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है। आर्च कॉलेज के इस हरित और सतत विकास के प्रति जागरूक पहल की सभी ने सराहना की।

By

Leave a Reply