Site icon Raj Daily News

सुजानगढ़ में ट्रेन के आगे कूदकर टीचर ने की खुदकुशी:प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे; दोस्त के घर जाने की बात कहकर घर से निकले थे

गुरुवार दोपहर सुजानगढ़ में एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक ने हिसार-जोधपुर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नरेंद्र स्वामी (36) पुत्र जगदीश स्वामी के रूप में हुई है, जो लाडनूं रोड स्थित जेठी देवी अस्पताल के पास का रहने वाले थे। हादसे की सूचना पर सुजानगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, ‘टीम हारे का सहारा’ के संयोजक श्याम स्वर्णकार और एम्बुलेंस चालक भरत भी घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने क्षत-विक्षत शव को एकत्र कर लाडनूं के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। लाडनूं थाना के हैड कॉन्स्टेबल अनिल ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और फिर शव परिजनों को सौंप दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह नरेंद्र अपने दोस्त के घर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। इसके कुछ समय बाद उनकी आत्महत्या की सूचना मिली।

Exit mobile version