जैसलमेर के गड़ीसर तालाब के पीछे एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। आसपास गुजरते लोगों ने जब फंदे से लटका शव देखा तो पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची शहर कोतवाली की टीम ने शव को पेड़ से उतारकर जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट आदि बरामद नहीं हुआ। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। अब पुलिस आत्मह्त्या के कारणों की पड़ताल कर रही है। गौरतलब है कि हुकमाराम (44) पुत्र नखतुराम निवासी, लोहार बस्ती, सीएमएचओ ऑफिस के पीछे, जैसलमेर का शव गड़ीसर तालाब के पास मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के पीछे एक पेड़ से फंदे से लटकता मिला। हुकमाराम पिछले 1 दिन से घर से गायब था। परिजनों ने पड़ताल की। आखिरकार तलाश करने पर वो नहीं मिला। पुलिस को हुकमाराम का शव फंदे से लटके मिलने की जानकारी मिली। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। शहर कोतवाली पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पेड़ से उतारा और जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक हुकमाराम का मानसिक संतुलन सही नहीं था। 2 महीने से वो दवाई ले रहा था। शायद बीमारी से तंग आकार उसने सुसाइड किया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा और खुदकुशी के कारणों की जांच शुरू की।